*बगैर पंजीकरण के चल रहे हैं लखनऊ राजधानी में कई निजी अस्पताल*

*आई एम रोड पर कई निजी हॉस्पिटल जिनके ना मानक पूरे न रजिस्ट्रेशन*



राजधानी लखनऊ जहां प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का मुख्यालय है, लेकिन यहां पर बगैर रजिस्ट्रेशन के आई एम रोड पर हॉस्पिटल चल रहे हैं जिनके नाही मानक पूरे हैं और ना ही रजिस्ट्रेशन मरीजों की जान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ सूबे के सबसे बड़े अधिकारी भी बैठते हैं वहीं से कुछ किलोमीटर की दूरी पर लखनऊ आईआईएम रोड एल्डिको सिटी के पास पर दर्जनों अवैध अस्पताल संचालित हैं,एक ऐसा ही मामला न्यू हैरिटेज हॉस्पिटल का सामने आया है | इस अस्पताल में दलाल सरकारी अस्पतालों से मरीज लाते हैं और बात करें अस्पताल की सुविधाओं की तो इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है और ना ही इस अस्पताल के कोई मानक पूरे हैं,,


 


एक कम्पाउंडर के भरोसे ये अस्पताल मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है,कोरोना काल में सीएमओ की टीम जहां कोरोना महामारी के प्रभाव को रोकने में व्यस्त है वहीं यह अस्पताल इस बात का फायदा उठाकर पूरी रफ्तार के साथ गरीब,परेशान लोगों की जेब ढीली कर रहा है|


 


वही क्रेस्ट हॉस्पिटल भी आई एम रोड पर बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित है लेकिन इस पर भी अधिकारी अनजान बने हुए हैं दरअसल आपको बता दें कि हॉस्पिटल बगैर रजिस्ट्रेशन के सीएमओ के नाक के नीचे वे दलालों की सांठगांठ से चल रहे हैं जिसके चलते जानबूझकर भी लखनऊ के सीएमओ अंजान बने बैठे हैं