*भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किया भारत बंद पैदल क्या मार्च*


*कपूरथला चौराहे से लेकर विधानसभा हजरतगंज के लिए लोक शक्ति के सभी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया*



लखनऊ भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा भारत बंद का जोरदार आह्वान किया गया इस दौरान लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा कपूरथला चौराहे से विधानसभा हजरतगंज तक पैदल मार्च वे जोरदार प्रदर्शन किया गया दरअसल आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी कानून लाने के बाद किसानों में भारी आक्रोश है इसी के चलते 14 दिन से दिल्ली के सिंधु बॉर्डर गाजीपुर बॉर्डर और अन्य बॉर्डर किसानों ने बिल वापस लेने के लिए प्रदर्शन क्या हुआ है किसानों की मांग है कि वह एमएसपी वापस ले या फिर इसके ऊपर हमारी मांगों के अनुसार कानून बनाएं लेकिन सरकार कानून ना वापस लेने के लिए अडी हुई है किसानों ने 8 तारीख को भारत बंद का आह्वान किया था जिसको लेकर आज किसानों ने भारत बंद किया और अलग-अलग जगहों पर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया सड़कें भी जाम की गई साथ ही 13 राजनीतिक पार्टियों ने 20 किसानों का भारत बंद में समर्थन किया और आज भारत वन में राजनीतिक पार्टियां भी किसानों के साथ सड़कों पर है किसानों का कहना है कि सरकार अपनी हठधर्मिता दिखा रही है किसान बिल वापस लेने को तैयार नहीं है वहीं कुछ किसानों ने कहा कि सरकार या तो बिल वापस ले वरना सरकार को भी हम गिरा देंगे दरअसल आपको बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश एक ऐसा है जहां से सरकार बनती भी है और गिरती भी और किसान की दिशा और दशा दोनों ही किसान तय करते हैं किसानों का कहना है कि हमारी फसलें वाजिब दामों पर नहीं दिख रही है वही हमारे संवाददाता गाजियाबाद बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि या तो सरकार बिल वापस ले या एमएसपी पर कानून बनाएं वरना हम यहां से जाने वाले नहीं हैं हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा अगर सरकार नहीं मानी तो हम अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर 26 जनवरी के दिन जंतर मंतर पर जाएंगे और लाल किले पर भी 26 जनवरी देखने के लिए जाएंगे और परेड भी निकालेंगे जब तक सरकार एमएसपी वापस नहीं लेगी या इसके ऊपर हमारी मांगों के अनुसार कानून नहीं बनाएगी तब तक हम यही रहेंगे वही सिंधु बॉर्डर पर भी कुछ किसान नेताओं का कहना है कि कल 9 दिसंबर को फिर छठे दौर की एक मीटिंग है अगर सरकार हमारी मांगे मान गई तो ठीक है वरना आने वाले समय में हम रेल की पटरी पर भी चढ़कर प्रदर्शन करेंगे और रेल रोके गे अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि प्रदर्शन और तेजी से चलेगा यह